Sheikhpura: मानसून के सक्रिय रहने और चक्रवात के प्रभाव के कारण जिला में शनिवार को जमकर बारिश हुई. इसके पूर्व शुक्रवार को जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में रिकॉर्ड 93 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जिससे इस क्षेत्र में लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना शुरू हो गया.
शाम में हुई मूसलाधार बारिश के कारण इस क्षेत्र के कई गांव के सम्पर्क पथ पर आना जाना मुश्किल हो गया. गौरतलब है कि घाटकुसुंभा प्रखंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. यहां के लोग बरसात में पूरी दुनिया से कट जाते हैं. शुक्रवार को जिले के बरबीघा और शेखोपुरसराय में हल्की बूंदाबांदी हुई और अन्य क्षेत्रों में 10 से 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
जून माह में औसत से काफी कम बारिश के बाद जुलाई में प्रतिदिन हो रही बारिश से किसानों में खुशी की लहर देखी जा रही है. धान रोपनी का काम शुरू होने की संभावना बढ़ गई है खेतों में बिचड़ा डालने का काम लगभग पूरा हो गया है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले 2 दिनों में जिले में व्यापक स्तर पर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. इस दौरान वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी भी जारी की गई है.