Sheikhpura: बुधवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने अरियरी प्रखंड अंतर्गत दाउद नगर इटावा प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में कुल नामांकित 132 बच्चों में से मात्र 29 बच्चे ही उपस्थित मिले.
जबकि विद्यालय में कुल 06 शिक्षक पदस्थापित एवं कार्यरत है. कक्षा 01 से कक्षा 05 तक एक ही कमरे में पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा था. विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका वीणा कुमारी की शैक्षणिक योग्यता खराब पायी गई. जिला पदाधिकारी ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए अरियरी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति के कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण किये जाने का भी निर्देश दिया गया कि उक्त विद्यालय के शिक्षकों से आवश्यकतानुसार अन्य विद्यालयों में शिक्षण कार्य लिया जाय. डीएम के औचक निरीक्षण कार्यक्रम के चलते विभिन्न स्कूलों में सिर्फ कागजी ड्यूटी जगाने वाले शिक्षकों और प्रभारियों के बीच हड़कंप व्याप्त हो गया है.