ट्रैक्टर की चपेट में आने से 45 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने काटा बवाल

Please Share On

Sheikhpura:शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार के दिन खुड़िया गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप एक ट्रैक्टर चालक ने 45 वर्षीय महिला को टक्कर मार दिया जिससे एक महिला की मौके पर मौत हो गई. इस बाबत इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाजीतपुर गांव निवासी कालू ठाकुर की पत्नी इंदु देवी जो अपने पशु के चारे को लेकर सड़क मार्ग होते हुए अपने घर जा रही थी तभी अचानक एक ट्रैक्टर चालक ने महिला को धक्का मारकर मौके पर से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.

विदित हो कि घटनास्थल पर सभी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अक्सर इस मार्ग से अवैध बालू खनन बालू माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से नाबालिक ट्रैक्टर चालक को रखकर किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर, अंचल अधिकारी के पदभार संभाल रहे संतोष कुमार के आगे ग्रामीणों ने बताया कि बालू माफियाओं के द्वारा इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन काफी संख्या में ट्रैक्टर पर बालू लाद कर राजस्व विभाग को चूना लगाते हुए आम लोगों को भी क्षति पहुंचा रहे हैं. बालू माफिया दो पहिया वाहन के साथ आगे आगे सड़क मार्ग को देखते हुए निकलते हैं और उनके पीछे नाबालिक ट्रैक्टर ड्राइवर तेज रफ्तार में बालू से भरे ट्रैक्टर को लाने और ले जाने का काम करते हैं.



घटनास्थल पर ग्रामीणों ने लगभग 4 घंटे सारे से लेकर शाहपुर चौक तक जाम लगाकर रखा ग्रामीण अधिकारियों के समक्ष सड़क हादसे में मिलने मुआवजा को लेकर डटे रहे. इस बाबत बीडीओ और थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को खूब समझाया परन्तु खबर लिखे जाने तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही. बता दें कि मृतक महिला के 3 छोटे छोटे बच्चे हैं जो मुख्य रूप से अपने माता-पिता पर निर्भर है मां की मौत के बाद दो छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए.

Please Share On