बरबीघा विधानसभा बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक संपन्न, जिले के दिग्गज नेता रहे मौजूद

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा विधानसभा के बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बुधवार को संपन्न हो गई. भाजपा की प्रदेश मंत्री तथा बरबीघा विधानसभा की संयोजक डॉक्टर पूनम शर्मा के रामपुर सिंडाय स्थित आवासीय कार्यालय पर आयोजित कोर कमेटी में जिले भर के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा संयोजक डॉक्टर पूनम शर्मा ने द्वारा ही किया गया.

इस कार्यक्रम में 12 जून पहले मंडल कोर कमेटी का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया. इस अवसर पर डॉ पूनम शर्मा ने बताया कि आगामी 14 जून को केंद्रीय मंत्री तथा नवादा लोकसभा के पर्यवेक्षक दादा राव दानवे साहब पाटिल तीन दिवसीय दौरे पर नवादा पहुंचेंगे. इस दौरान बरबीघा विधानसभा के कोर कमेटी और मंडल कमेटी के सदस्यों के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे. इसके बाद बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण की आदमकद प्रतिमा के ऊपर माल्यार्पण के उपरांत दलित बस्ती में जाकर भोजन किया जाएगा. इसके बाद में प्रेस वार्ता कर भाजपा की रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे. डॉक्टर पूनम शर्मा ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व का नवादा लोकसभा के साथ-साथ बरबीघा विधानसभा पर नजर है. आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा यहां से चुनाव लड़ सकती है.



भविष्य के इन योजनाओं को देखते हुए डॉक्टर पूनम शर्मा ने सभी वरिष्ठ नेताओं से तैयारियों में जुट जाने का आग्रह किया है. गौरतलब हो कि बरबीघा विधानसभा से किसी भाजपा उम्मीदवार को उतारने की मांग कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है. इस मांग को देखते हुए भाजपा अभी से बरबीघा विधानसभा को लेकर तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भविष्य में बीजेपी यहां से डॉक्टर पूनम शर्मा के रूप में अपना उम्मीदवार उतार कर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. इस बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, जिला उपाध्यक्ष पवन किशोर, जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम कुमार, आनंद प्रकाश, मनोज कुमार सिन्हा मनोज माथुर उमेश सिंह अनिल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Please Share On