कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान के दौरान 1100 सौ लोगों को लगा टीका..दलित बस्तियों में भी लोगों ने दिखाई हिस्सेदारी

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के तेउस पंचायत के जयंती ग्राम मुसहरी में गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.दरअसल दूसरे प्रदेशों से मजदूरी करके सैकड़ों की संख्या में वापस लौटे मजदूरों को कोविड-19 टीका दिया जाना था.इसको लेकर बरबीघा प्रखंड के मिर्जापुर,लालूनगर, पिंजड़ी, काशीबीघा सामस आदि गांव के महादलित टोला में स्वास्थ्य कर्मी सुबह-सुबह टीका देने के लिए पहुंचे.लेकिन पूर्व से चली आ रही भ्रांतियों के

कारण कई जगह लोगों ने टीका लेने से मना कर दिया.सबसे ज्यादा खराब स्थिति काशीबीघा गांव के महादलित टोला में देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों ने अभद्र व्यवहार भी किया.इसके बाद मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैसल अरसद और स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार गांव पहुंचे.पदाधिकारियों द्वारा काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद कुछ लोग टीका लेने के लिए राजी हुए.इसके बाद देखा देखी अन्य लोगों ने भी कोविड-19 का टीका लेना शुरू कर दिया.स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में गुरुवार को ग्यारह सौ लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गया. शुरुआत में लोगों के बीच जागरूकता की कमी दिखी लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं हुआ. गौरतलब हो कि इस तरह की परिस्थितियों का सामना स्वास्थ्य विभाग पहले भी कर चुका है. खासकर अशिक्षित और पिछड़े समाज में आज भी को भी 19 टीका को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां पूर्व की भांति व्याप्त है.जबकि कोविड-19 का टीका सभी लोगों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है



Please Share On