*एटीएम से पैसा निकालते साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Please Share On

Barbigha:- पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम और बरबीघा थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एटीएम से पैसा निकालते वक्त ही एक साइबर अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.यह गिरफ्तारी बरबीघा नगर क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम से किया गया. गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के ओनामा गांव निवासी रामाकांत सिंह के पुत्र रौनक कुमार के रूप में किया गया है.इस संबंध में

जानकारी देते हुए बरबीघा के प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस कप्तान द्वारा सूचना दिया गया कि एक साइबर अपराध फर्जी एटीएम के जरिए पैसा निकालने की कोशिश कर रहा है. सूचना के आलोक में टेक्निकल टीम के प्रभारी और स्थानीय पुलिस बल ने बरबीघा नगर क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को घेरकर युवक को हिरासत में ले लिया.जांच के दौरान युवक के पास से अलग-अलग बैंकों के तीन एटीएम बरामद हुआ.वहीं उक्त एटीएम के बारे में सही सही जानकारी नहीं देने के कारण यह पुष्टि हो गई कि युवक साइबर अपराध में संलिप्त है.सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के क्रम में कुछ अन्य युवक के बारे में भी पकड़े गए युवक ने जानकारी दी जिसकी तलाश की जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध साइबर अपराध से संबंधित मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जाएगा.वही इस संबंध मिशन ओपी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि युवक अपने जीजा के लिए काम करता था जो नवादा जिला के पकरीबरामा के निवासी है. पुलिस ने जीजा को भी पकड़ने के लिए छापेमारी किया लेकिन भनक लगते ही वह फरार हो गया.



Please Share On