Barbigha:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बरबीघा के द्वारा राष्ट्रीय छात्र दिवस व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर अंतर जिला स्तरीय इंटर स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन बरबीघा नगर क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज में किया गया.संगठन के नगर अध्यक्ष आचार्य गोपाल जी और नगर मंत्री विकास
कुमार के द्वारा झंडातोलन कर हैंडबॉल प्रतियोगिता आरंभ किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसकेआर कॉलेज बरबीघा के वनस्पति विभाग के प्रोफेसर परफूल कुमार, एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता अमरनाथ सिंह शामिल हुए. इस अवसर पर शेखपुरा जिला हैंडबॉल संग के अध्यक्ष विशाल कुमार बिहार प्रांत के खेल गतिविधि प्रमुख मुकेश झा ,हैंडबॉल के नेशनल रेफरी तथा एबीवीपी के नगर कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, शेखपुरा जिला संयोजक अकाश कश्यप , नगर सह मंत्री संजीत कुमार , शुभम कुमार, पवन कुमार,कार्यालय मंत्री शुभम कुमार एवं कॉलेज अध्यक्ष रोहित कुमार भी उपस्थित थे.सौरभ झा के द्वारा कार्यक्रम सफल आयोजन कराया गया. इस अवसर पर आचार्य गोपाल जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व की सबसे बडी छात्र संगठन है. यह संगठन राष्ट्रहित, छात्रहित और ज्ञानशील एकता पर चलने वाली संगठन है.रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 74वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में बाढ़, नालंदा, संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा, बरबीघा इत्यादि स्थानों के टीमो ने भाग लिया.बालिका वर्ग में शेखपुरा हैंडबॉल एकेडमी के टीम ने बाढ़ को 01/00 से हराकर विजेता बानी. बालक वर्ग में शेखपुरा हैंडबॉल एकेडमी के टीम ने नालंदा को 5/1से हराकर विजेता बना.