बरबीघा पुलिस ने देशी शराब के मिनी फैक्ट्री का किया पर्दाफाश..भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित शराब हुआ बरामद

Please Share On

Barbigha:- बरबीघा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर क्षेत्र के शेरपर गांव में देसी शराब की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस संबंध में बरबीघा के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि उक्त गांव के महाचक बगीचा में पिछले कई महीने से देसी शराब का बड़े पैमाने पर उत्पादन हो रहा था.गुप्त सूचना मिलते ही एएसआई नृपेंद्र कुमार सिंह, एलटीएफ के जबान अशोक प्रसाद सिंह

, ललन सिंह महिला सिपाही अनुपमा कुमारी के द्वारा छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस को जहां 15 लीटर निर्मित शराब बरामद हुआ वही 720 लीटर अर्ध निर्मित शराब भी बरामद किया गया. मौके पर पुलिस ने अर्ध निर्मित शराब को नष्ट करते हुए 15 लीटर निर्मितो देसी शराब और शराब बनाने का उपकरण जप्त कर लिया.छापेमारी से पूर्व ही भनक लगते ही शराब कारोबारी घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सुनील दत्त ने बताया कि जिस समय पुलिस बगीचे में पहुंची उस समय भट्ठी पर शराब चुलाया जा रहा था. मौके पर बहुत सारा जिला मन में प्रयुक्त होने वाला लकड़ी और कोयला भी रखा हुआ था. पुलिस ने तुरंत शराब की भठ्ठी को ध्वस्त करते हुए आपत्तिजनक सामान को बरामद कर लिया. बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए फरार शराब कारोबारी की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब हो कि इतने बड़े पैमाने पर देसी शराब का उत्पादन इससे पहले बरबीघा के किसी भी गांव में नहीं हो रहा था. बगीचे में प्रवेश करने के उपरांत ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो शराब बनाने का फैक्ट्री ही लगा दिया गया हो.



Please Share On