निजी विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे एक छात्र की फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुई मौत परिवार में मचा कोहराम

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला में स्थित एक निजी विद्यालय सम्राट पब्लिक स्कूल के तीसरी कक्षा के छात्र की तड़के सुबह मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान डुमरांवा गांव निवासी उमेश चौहान के पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई.मृतक के पिता ने बताया कि शुभम उसका इकलौता पुत्र था. पढ़ा लिखा

कर कुछ बनाने के इरादे से पिछले तीन वर्षों से सम्राट पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में भर्ती किए हुए था.बुधवार की रात्रि में विद्यालय में बच्चों के लिए मीट चावल बनाई गई थी.मीट चावल खाने के बाद शुभम कुमार की तबीयत रात में भी बिगड़ गई थी.उसे किसी अच्छे डॉक्टर के पास ले जाने की वजाय स्कूल के प्राचार्य ने झोलाछाप चिकित्सक के पास ले जाते उसका प्राथमिक उपचार करवाया. झोलाछाप चिकित्सक के द्वारा कई तरह के इंजेक्शन देने के बाद उसकी तबियत और ज्यादा खराब हो गई. गुरुवार की सुबह 4:00 बजे पुनः स्कूल से फोन आया कि आपके बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब है,आप तुरंत बरबीघा पहुंच जाएं. मृतक बच्चे के पिता आनन-फानन में अपने परिवार वालों के साथ बरबीघा पहुंचे. उधर बच्चे की तबीयत खराब होने की वजह से हायर सेंटर रेफर किया गया. लेकिन बच्चे को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा लाया गया जहां उसकी मौत हो गई.उमेश चौहान ने बताया कि अपने इकलौते पुत्र को अंतिम बार देखने तक का मौका नहीं मिला.जब तक वह सरकारी अस्पताल पहुंचे बच्चे की मौत हो चुकी थी. इसके बाद परिजन अस्पताल परिसर में दहाड़ मार कर रोने लगा. बच्चे की मां का हाल सबसे ज्यादा बुरा था.वह है बच्चे को याद करके वेहोश हुई जा रही थी. जानकारी के मुताबिक परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ किसी प्रकार का कोई शिकायत स्थानीय प्रशासन में दर्ज नहीं कराई है.



Please Share On