बरबीघा के डीह निजामत गांव में मंदिर पर कब्जे को लेकर महंत को बेरहमी से पीटा प्राथमिकी दर्ज

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा:-बरबीघा प्रखंड के डीह निजामत गांव में मंदिर पर कब्जे को लेकर दबंग द्वारा महंत की जमकर पिटाई कर दी गई. बीच-बचाव करने गए मंदिर के सदस्यों को भी नहीं छोड़ा और उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया.मामले को लेकर पीड़ित द्वारा केवटी ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. घटना के

संबंध में गांव के सरपंच जगदीश यादव ने बताया कि गांव के मंदिर में कुछ दिन पहले तक जनार्दन पांडे का परिवार पूजा अर्चना कर रहा था.लेकिन व्यवहार ठीक नहीं होने के कारण मंदिर समिति के सदस्यों ने रामजन्म यादव को मंदिर समिति का नया पुजारी और महंत बना दिया. इस बात से जनार्दन पांडे उसका पुत्र कुरुनंदन पांडे सहित परिवार के अन्य लोगों ने नए महंत रामजन्म यादव को मंदिर में घुसकर पिटाई करना शुरू कर दिया.बीच-बचाव करने आए डोमन राम तथा नरेश राम के साथ भी मारपीट किया गया. सरपंच ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद चालाकी दिखाते हुए कुरुनन्दन पांडे पहले ही थाने पहुंच गया.उसने नरेश राम तथा डोमेन राम के ऊपर गोलीबारी करने और मारपीट करने का आरोप लगाकर झूठा प्राथमिकी दर्ज करा दिया. इसके बाद मंदिर के नए महंत के साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीण भी थाने पहुंचे. महंत रामजन्म यादव के आवेदन पर पुलिस ने जनार्दन पांडे तथा कुरुनन्दन पांडेय सहित अन्य के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर लिया. थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही अनुसंधान करके और ग्रामीणों से पूछताछ करके दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा.



Please Share On