Barbigha:-भाजपा के युवा नेता तथा टीम अभिमन्यु के संचालक अभिमन्यु कुमार का बरबीघा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. अभिमन्यु कुमार ने बरबीघा पहुंचते ही सबसे पहले बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री को बिहार का निर्माता बताया.उन्होंने
कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए बिहार में अगर किसी मुख्यमंत्री ने सर्वाधिक कल कारखानों को स्थापित किया तो वे डॉक्टर श्री कृष्ण थे. हमारे द्वारा संचालित “टीम अभिमन्यु” भी युवाओं के प्रति काफी संवेदनशील है.अब तक जाति और धर्म का भेदभाव किए बगैर लगभग दस हज़ार युवाओं को नौकरी दिलाने का काम किया गया है. हमारी टीम का मकसद युवाओं को सशक्त बनाना है. इसके अलावा बिहार में व्याप्त बेरोजगारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन लगातार उद्योगपतियों से संपर्क करके बिहार में कल कारखाने स्थापित करवाने का काम कर रहे हैं.यही नहीं वर्षो से बंद पड़े बिहार के पुराने कल कारखानों को भी चालू करवाने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि बिहार में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके.आज के युवा सरकारी नौकरी को ही सफलता का पैमाना मानते हैं.जबकि कई ऐसे युवा हैं जो निजी क्षेत्रों में भी अपने मेहनत के दम पर सफल होकर अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं. गौरतलब हो कि अभिमन्यु कुमार वरिष्ठ भाजपा नेता रामकृपाल यादव के पुत्र हैं. वह टीम अभिमन्यु का गठन करके लगातार राज्य स्तर पर युवाओं के हित में कार्य कर रहे हैं. इस अवसर पर बरबीघा नगर परिषद की भावी सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार शंकु, कुणाल कुमार, मिंकू कुमार, रवि कुमार सिकंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे