आवास सहायक को घर पर बुलाकर मुखिया ने की मारपीट, डीएम से पीड़ित ने लगाई गुहार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड अंतर्गत महब्बतपुर पंचायत में कार्यरत आवास सहायक चंदन कुमार के साथ पंचायत के मुखिया राजीव कुमार उर्फ बउआ जी द्वारा गाली गलौज और मारपीट किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है.

इस संबंध में रविवार को पीड़ित आवास सहायक ने बताया कि गत 14 जुलाई को मुखिया द्वारा मुझे अपने आवास पर बुलाया गया. मुखिया के घर पहुंचने पर मुखिया ने उनके साथ गाली गलौच और मारपीट की. जबकि उन्होंने यह धमकी दी कि बिना मुझे खबर किए पंचायत के किसी भी गांव जाने पर अंजाम बुरा होगा. इस बाबत आवास सहायक ने बताया कि  इस संबंध में उन्होंने मुखिया के द्वारा दिए घटना को अंजाम से संबंधित लिखित शिकायत डीएम से की गई है. उन्होंने कहा कि मुखिया पंचायत के अंदर आवास वितरण में मनमानी करना चाहते हैं. दबंग मुखिया से भयभीत आवास सहायक ने जिला प्रशासन से जानमाल की भी गुहार लगाई है. उधर इस घटना के संबंध में किसी भी थाना में पुलिस से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.



बता दें कि जिले के पंचायतों में गरीब , बेघर परिवारों को सरकार द्वारा मुफ्त में पक्का मकान का लाभ देने हेतु हर पंचायत में एक एक आवास सहायक की नियुक्ति की गई है. लेकिन इस आवास योजना में नाजायज राशि लाभुकों से ऐंठने और अपने चहेतों को योजना लाभ किसी भी हद तक जाकर दिलाने को लेकर कई पंचायतों में मुखिया और आवास सहायक के बीच आपसी तालमेल नहीं बैठ रहा है. इस तरह की घटना जिले के एक दो पंचायतों में पहले भी घट चुकी है.

Please Share On