Sheikhpura: मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लगाया गया नल जल योजना की स्थिति जिले में काफी दयनीय हो गई है. इसी का नतीजा है कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 बड़ी संगत पुल पर सकुनत मोहल्ले में मोटर खराब होने से पिछले 6 दिन से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिस कारण से मोहल्ले के वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोग दूसरे मोहल्ले में जाकर पानी भरकर किसी तरह काम चला रहे हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए सकुनत मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि पिछले 6 दिनों से मोटर खराब होने के कारण मोहल्ले में पानी की समस्या बरकरार है. बड़ी संख्या में लोग ठेला व अन्य वाहन से वार्ड नंबर 11 मड़पसौना मोहल्ले में जाकर पानी लाकर घर की जरूरतों को पूरा करने को मजबूर हैं.
इस संबंध में स्थानीय वार्ड कमिश्नर मो शकील को भी सूचित किया गया लेकिन उसके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. स्थानीय लोग दूसरे मोहल्ले में पानी लेने के लिए जाते है तो उस दौरान उक्त मोहल्ले के लोगों से नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. फिलहाल ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और नगर परिषद से जल्द इस समस्या से निपटारे की मांग की है.