शेखपुरा में चक्रवात के कारण मौसम का मिजाज बदला, हल्की बूंदाबांदी

Please Share On

Sheikhpura: सूखे की मार झेल रहे शेखपुरा के मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. देर रात को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बूंदाबांदी के बाद शनिवार को दिन भर आसमान में बादल की आवाजाही अमासन में देखी गई. इसके पूर्व यहाँ पिछले दस दिन से सवेरे पांच बजे से शाम 06 बजे तक सूर्य की चमक ने वातावरण का तामपान लगातर 39 डिग्री सेल्सियस तक बनाये रखकर लोगो को गर्मी और उमस का कहर झेलने को मजबूर कर रहा था.

मौसम के इस बदले मिजाज को लेकर जिले में बारिश की संभावना देखते हुए किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है. बड़ी संख्या में किसान खेतों में तैयार धान के बिचड़े की रोपनी की तैयारी में हैं. अब उन्हें केवल बारिश का होने का इंतजार है. मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार और मंगलवार को जिले में सामान्य से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने की भी भविष्यवाणी की गई है.



अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में 9.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि सदर प्रखंड शेखपुरा में 4.8 मिलीमीटर और चवाड़ा प्रखंड में क्षेत्र में 3.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि दूसरे क्षेत्र में नाम मात्र का बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने हवा के कम दबाव के कारण बारिश होने के आसार बन रहे हैं.

Please Share On