बरबीघा में ट्यूमर का इस हॉस्पिटल में हुआ सफल ऑपरेशन, ट्यूमर का वजन जानकार चौंक जाएंगे आप

Please Share On

Sheikhpura: गांव में अक्सर ये सुनने को मिलता होगा. का हुआ…अरे क्या कहें बचवा को लगता है कोई बड़ा बीमारी हो गया है. बरबीघा में तो कुछ है नहीं पटना जाना पड़ेगा. इस तरह की बातें अक्सर लोग करते हैं और करे भी क्यों ना बेहतर इलाज के लिए अच्छे हॉस्पिटल तो जाना ही चाहिए लेकिन अब इस मिथ को धीरे धीरे बरबीघा का बालाजी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल तोड़ रहा है. हाल के दिनों में इस अस्पताल ने चौंकाने वाले रिजल्ट दिए हैं.

कल शाम की बात कर लें तो बालाजी हॉस्पिटल में मंगलवार को डॉक्टर की टीम ने ओवेरियन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया. ट्यूमर का वजन 5 किलो से ज्यादा था. अस्पताल के संचालक डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि साढ़े पांच किलो के ट्यूमर का आज सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया. इस दौरान डॉ स्नेहा, डॉ मनीष नारायण,डॉ विजय कुमार के सहयोग से मरीज को एक नई जिंदगी मिली है.



पत्रकार से बातचीत के दौरान डॉ आनंद ने बताया कि हमारे यहां मरीज से काफी कम फीस लिया गया है. वहीं यदि ये मरीज पटना जाते तो शायद एक लाख से कम का खर्च नहीं आता. वहीं डॉक्टर स्नेहा ने बताया कि अब पुरानी वाली स्थिती नहीं है. अब छोटे कस्बों में भी अच्छे अच्छे डॉक्टर प्रैक्टिस कर रहे है. आपको बता दें कि बरबीघा में इससे पहले इस तरह के गंभीर ऑपरेशन नहीं किए गए थे.

Please Share On