बरबीघा:-तड़क-भड़क से दूर बरबीघा के वर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार लगातार क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर है.अब उन्ही के भागीरथी प्रयास से शेखपुरा मुख्यालय के साथ-साथ बरबीघा और शेखोपुर सराय प्रखंड में जल्द ही खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. बरबीघा विधायक के विधानसभा में तारांकित प्रश्न संख्या 2811 के जवाब में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार
सरकार द्वारा इन तीनों जगहों पर स्टेडियम निर्माण के लिए स्वीकृति दे दिया गया है. इसके अलावा संबंधित अंचलाधिकारी को जल्द से जल्द उपलब्ध जमीन का सर्वे करके प्रतिवेदन माना गया है. जमीन उपलब्ध होते ही स्टेडियम निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा. गौरतलब हो कि बरबीघा में 200 मी०×130 मी०, शेखोपुर सराय में 150 मी०×120 मी०,तथा शेखपरा में 115 मी०×95 मी० भूखंड की आवश्यकता स्टेडियम निर्माण के लिए है. वही इस संबंध में विधायक सुदर्शन कुमार ने बताया कि बरबीघा में स्टेडियम का निर्माण बहुत पहले हो जाता. लेकिन पहले प्रसाद के रूप में एसकेआर कॉलेज के फील्ड का जमीन विभाग के पास भेजा गया.लेकिन निर्धारित क्षेत्रफल से कम भूमि होने के कारण स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. अब जल्द ही यहां के जिलाधिकारी किसी अन्य जगह पर उपलब्ध जमीन का ब्यौरा विभाग को सौंपेंगे. जमीन का ब्यौरा विभाग को देते ही स्टेडियम निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा. स्टेडियम के निर्माण होने से विभिन्न खेलों से जुड़े क्षेत्र के हजारों खिलाड़ियों को अपना जीवन सुधारने का मौका मिलेगा. विभाग के द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार स्टेडियम को प्रखंड मुख्यालय में बनवाने का आदेश दिया गया है. अगर प्रखंड मुख्यालय में जमीन उपलब्ध नहीं होगा तुझे किसी अन्य जगह भी बनाया जा सकता है.वही किसी निजी महाविद्यालय अथवा विद्यालय के जमीन पर स्टेडियम के निर्माण पर साफ तौर पर रोक लगा दिया गया है.