Sheikhpura: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहुस में बारह वर्षों से पदस्थापित डॉ मनोज दुबे का सासाराम स्थानांतरण हो जाने के कारण स्वास्थ्य केंद्र मेहुस में आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता सिविल सर्जन के द्वारा की गई. मंच संचालन बीसीएम प्रभास पांडे ने किया. स्वागत गान गाकर नेहा कुमारी आशा के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. गाते हुए आशा कार्यकर्ता फूट कर रोने लगी.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने भाषण के दरमियान फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने कहा डॉ मनोज दुबे के उपस्थिति में स्वास्थ्य केंद्र मेहुस जगमगाता हुआ जिला में एक नंबर स्थान पर है. इनके भाव विह्वल होते ही सभा में उपस्थित सभी लोग रो पड़े. ग्रामीण सेवानिवृत्त शिक्षक रविंद्र शर्मा ने अपने भाषण में डॉ मनोज दुबे को धरती के भगवान से नवाजा. उन्होंने कहा 12 वर्षों में डॉ मनोज दुबे का एक भी शिकायत नहीं है. श्री दुबे हमारे परिवार के सदस्य थे आज हम विदाई देकर दुख नहीं सह पा रहे हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा- धरती के भगवान डॉ मनोज दुबे कोरोना जैसे विषम परिस्थितियों में भी डॉ दुबे का कार्य अति सराहनीय रहा. सच में अपने कर्म के बल पर डॉ मनोज दुबे ने अपने आप को धरती का भगवान साबित कर दिया. समारोह में उपस्थित सम्माननीय सिविल सर्जन शेखपुरा , पीएचसी शेखपुरा प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार ,डॉ धीरेंद्र, डॉक्टर मजहर अली, डॉ राजीव रंजन, सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार सुमन , बीएचएम धर्मवीर चौधरी, बीसीएम प्रभात पांडे , सर्वेश्वर जी, एएनएम संजुला कुमारी, एएनएम प्रमिला कुमारी, जीएनएम हेमलता कुमारी ,ग्रामीण रिटायर्ड शिक्षक श्री रविंद्र शर्मा ,श्री नवल किशोर सिंह ,पेट्रोल पंप मेहुस मालिक मुरारी जी ,जॉनी ,आशा नेहा कुमारी , समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.