Sheikhpura: जिले के शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बुधौली बाजार के रहनेवाले बड़े कारोबारी रामविलास प्रसाद ने अपने पोते के जन्मदिन के मौके पर कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा बाजार में खूब हो रही है. कारोबारी ने अपने पोते के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए गौशाला प्रांगण में बच्चे का जन्मदिन मनाया. साथ ही साथ बच्चे के वजन के बराबर भार का चांदी गौशाला में दान भी किया.
इस मौके पर बहुत से लोग उपस्थित हुए और रामविलास प्रसाद के इस काम की खूब प्रशंसा की. गौशाला कमिटी के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी निशांत कुमार, डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, सचिन कुमार, सुशांत कुमार इत्यादि लोग इस मौके पर मौजूद रहे.
रामविलास प्रसाद ने कहा कि गोसेवा को हिंदू धर्म में सबसे प्रमुख सेवा माना जाता है. इसी के देखते हुए गौशाला के प्रांगण में पोते का जन्मदिन आयोजित किया और उसके वजन इतना चांदी गौशाला को दान किया. इससे हमे तो सुकून मिल ही रहा है साथ ही साथ गौशाला की देखभाल में भी इससे कुछ सहायता मिलेगी.