शेखपुरा में बारिश की फुहार ने लौटाई किसानों के चेहरे पर रौनक, धान रोपाई शुरू

Please Share On

Sheikhpura: जिले में बारिश होने से किसानों के चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिली है. अब खेतों में धान रोपाई शुरू हो गई है. आज दिन में हुई बारिश से लोगों और किसानों के चेहरे पर साफ तौर पर खुशी देखी जा रही है.

इधर मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दो तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. अगर मानसून ज्यादा सक्रिय हुआ तो अच्छी बारिश भी हो सकती है और दबाव कम पड़ा तो बारिश कमजोर भी हो सकता है. सबकुछ मॉनसून के फैक्टर पर निर्भर करता है.



हालांकि मामूली बारिश से किसानों की उम्मीदें जग गई है. सूखाग्रस्त कई प्रखंडों में गुरूवार को किसान सूखे हुए खेत में ही ट्रैक्टर चलाते दिखे. उन्होंने कहा कि हल्की बारिश हुई है, लेकिन उमस बता रहा है कि अब अच्छी बारिश भी होगी. किसानो ने कहा कि उम्मीद पर दुनिया टिकी है. हम भी उम्मीद लगाकर बैठे हैं. यह पहली बार नहीं जब मौसम दगा दे रहा है या देर कर रहा है.

शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Please Share On