Sheikhpura: जिलाअधिकारी सावन कुमार जिले भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. लोगों की समस्या सुनने के लिए गांव गांव में जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्या सुनने के लिए उनके पास खुद ही जाकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं और लोगों की समस्या का ऑन द स्पॉट निपटारा भी कर रहे हैं.
गौरतलब हो कि डीएम सावन कुमार कुछ दिन पहले खेतों में धान रोपाई के लिए लुंगी पहनकर खेतों में उतर गए थे. एक तस्वीर में वो बच्चों को पढ़ाते भी नजर आए थे. हाल के दिनों में उनकी कार्यशैली को देख लोग उनके फैन होते जा रहे हैं.
जिले में आलम ये है कि अब गांव गांव में लोग साफ तौर पर यह कह रहे हैं कि डीएम हो तो सावन कुमार जैसा. डीएम सावन कुमार के काम से लोग इतने प्रभावित है कि उनके जनता दरबार में लगातार फरियादियों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ संख्या ही बढ़ रही है बल्कि लोग उनके ऑन द स्पॉट किए गए फैसले से काफी खुश भी हैं.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट