Sheikhpura: छात्र जीवन में मैट्रिक, इंटर के बाद आगे की पढ़ाई के लिये लक्ष्य तय करना बहुत ही मुश्किल काम होता है. कभी कभी इस उम्र में सही मार्गदर्शन नहीं मिलने से छात्र अपने लक्ष्य से भटक जाते है. विद्यार्थी बिना किसी लक्ष्य के किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी पाने की लालसा में भटकते रहते हैं. जबकि बिहार सरकार विद्यार्थियों के आगे की पढ़ाई के लिये कई तरह की योजना चला रही है. कौशल विकास के माध्यम से कौशल स्किल के साथ अन्य योजना चलाये जा रहे है. बरबीघा प्रखंड के प्रखंड कौशल विकास केंद्र में सरकार के ऐसे ही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई.
प्रखंड कौशल विकास केंद्र में शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक टीम ने गीत संगीत के माध्यम से विद्यार्थियों को सरकार की महत्वकांक्षी योजना कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया. प्रखंड कौशल विकास केंद्र के संचालक दीपक गुप्ता ने बताया कि बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत बेरोजगारी भत्ता के रूप में प्रति माह एक हजार जबकि टेक्निकल व वोकेशनल कोर्स के लिये स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत चार लाख का लाभ छात्रों को दिया जाता है. केवाईपी कोर्स में तीन माह का प्रशिक्षण करके छात्र कंप्यूटर क्षेत्र में संवाद कौशल एवं व्यवहार कौशल में निपुण हो सकते है. स्टूडेंट्स क्रेडिट योजना का लाभ लेकर ,बीएससी नर्सिंग, जीएनम, समेत 42 तरह के कोर्स पर लाभ दिये जाने का प्रावधान है.
सरकार द्वारा दिए जा रहे इन सब लाभों के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई. नुक्कड़ नाटक के टीम में मुख्य कलाकार के रूप में संजय राम के साथ शांतनु कुमार, उमेश कुमार, शिवरंजन कुमार, अर्जुन पासवान, सोनम कुमारी तथा रिता देवी शामिल है. एक दिन में ये लोग चार जगहों पर नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं. इस अवसर पर संस्था के सचिव विनोद कुमार, कोऑर्डिनेटर कुमारी आकृति प्रशिक्षक मौसम कुमारी स्वाति कुमारी ज्योति कुमारी अंशु कुमारी कल्याणी कुमार के अलावा दर्जनों की संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी उपस्थित रही.