पत्थर माफिया के खिलाफ डीएम-एसपी ने संभाला मोर्चा, पहाड़ पर पहुंचकर चलाया जांच अभियान

Please Share On

Sheikhpura: बीती देर रात्रि डीएम सावन कुमार,  एसपी कार्तिकेय शर्मा, एसडीओ निशांत एवं खनन विभाग के पदाधिकारी स्थानीय पुलिस बलों की सहायता से अवैध उत्खनन कर स्टॉक किए गए. लगभग 28 ट्रक का अवैध पत्थर मेटेरियल को जब्त किया गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के कॉलेज मोड़ से आगे सड़क किनारे पत्थर माफिया द्वारा अवैध पत्थर का स्टॉक करके रखा गया था. डीएम ने पत्थर तोड़ने वाली कम्पनी के खिलाफ खनिज सम्पदा भंडारण में गड़बड़ी को लेकर दस लाख रूपये का जुर्माना भी किया. डीएम और एसपी सहित अन्य पदाधिकारी रात में पहाड़ पर पहुंच गए और अवैध खनन की जांच करने लगे. औचक रूप से अधिकारियों के पहाड़ पर पहुंचकर जांच किए जाने के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप व्याप्त हो गया.



इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि खनन विभाग में चल रही गड़बड़ी को देखने के लिए डीएम सावन कुमार स्वयं पहल किए और अचानक से बुधवार की रात अंधेरे में अधिकारियों के साथ पहाड़ के खनन को देखने के लिए पहुंच गए. यहां पर पहाड़ के खनन से जुड़े लोगों और आम आदमियों से बातचीत की और सारी जानकारी इकट्ठा किया. वही गड़बड़ी के मामले में सारे कागजात की भी जांच की. बताया जा रहा है कि डीएम के इस औचक निरीक्षण के बाद खनन विभाग में हड़कंप है.

 

Please Share On