Barbigha:-सीबीएसई से मान्यता प्राप्त बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के एक छात्र शिवम कुमार की दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम छात्र-छात्रों और अभिभावकों के लिए उदाहरण बन गया है.इस छात्र ने बिना किसी ट्यूशन-कोचिंग के बोर्ड परीक्षा में 95.8% अंक हासिल किया.इतना ही नहीं शिवम ने गणित में 100 और विज्ञान में 97 अंक प्राप्त किया.शिवम के पिता माफो निवासी (दिनकर नगर, बरबीघा) रूपेश कुमार किसान
और माता नीतू कुमारी गृहणी हैं.विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने अपने विद्यालय के बोर्ड परिणाम की तमाम उत्कृष्टताओं के बीच शिवम के परिणाम को ख़ास बताया है. उन्होंने बताया कि शिवम नर्सरी से ही इस विद्यालय का छात्र रहा और इसके माता-पिता काफी सजग अभिभावक रहे है. शिवम बचपन से ही अनुशासित और लगनशील छात्र रहा और माता-पिता की इच्छा के बावजूद उसने कभी एक्स्ट्रा ट्यूशन की जरूरत नहीं समझी.शिवम का प्रदर्शन बच्चों के लिए आदर्श है.बता दें कि डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहा है.जिले की सेकंड टॉपर छात्रा साक्षी प्रभाकर- 96.4% एवं संयुक्त रुप से थर्ड टॉपर छात्र आयुष राज – 96% इसी विद्यालय के स्टूडेंट हैं. विद्यालय से कुल 33 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये हैं.अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में से शिवम कुमार (95.8%)सत्यम कुमार (95.4%) सुहानी कुमारी (95.2%) अश्विनी आर्या (95.2%) प्राची राज (94.6%)आदि शामिल है.प्राचार्य ने बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी.विद्यालय के निदेशक श्री रोहित प्रसाद सिंह ने विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों एवम अभिभावकों को बधाई दी है.