Sheikhpura: नगर परिषद बरबीघा के भावी सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार उर्फ शंकु सिंह के शिवपुरी मोहल्ला में स्थित घर पर एक दिवसीय शिव चर्चा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में आसपास के कई गांव से सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शिव चर्चा को संबोधित करते गुरु बहन ने कहा कि सभी देवों का देव महादेव है.
भगवान शिव को साकार और निराकार दोनों ही रूपों में जाना जाता है. उन्हें जगतगुरु भी कहा जाता है इस लिये मनुष्य को गुरु के रूप में भगवान शिव की आराधना करनी चाहिये. उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन तभी सफल होगा जब वे गुरु की साधना करेगा. गुरु के बिना ज्ञान नहीं हो सकता है. जीवन में प्रत्येक मनुष्य को गुरु की आराधना करनी चाहिये. समारोह में दूर दराज से पहुंचे सभी महिलाओं ने बारी-बारी से भगवान शिव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद मांगा.
क्यों किया जाता है शिव चर्चा
शिव चर्चा के पीछे एक लंबी कहानी है. श्री हरिंद्रानंद जी सहरसा के एक इंटर कॉलेज विद्यालय के विद्यार्थी थे. बगल में ही सहरसा जेल के निकट स्थित श्मशान घाट में रात को वह शिव की साधना के लिए जाते थे. धीरे-धीरे उन्होंने शिव को अपना गुरु माना और अलौकिक ज्ञान किया.इसके बाद वे जगह-जगह बैठकर जगतगुरु आदि देव भगवान शिव के बारे में जानकारी देने लगे.धीरे-धीरे कई लोग उनके साथ जुड़ते गए और काफिला लंबा होता गया.उनके मरणोपरांत भी उनके शिष्यों ने जगत गुरु के रूप में शिव का जगह-जगह चर्चा जारी रखा. धीरे-धीरे बिहार के अधिकांश हिस्सों में यह प्रचलन बढ़ गया. ग्रामीण स्तर पर भी भगवान शिव के बारे में चर्चा जगह-जगह की जाने लगी और यह शिव चर्चा के रूप में प्रसिद्ध हो गया. ऐसा माना जाता है कि शिव चर्चा करने से भगवान आदि देव की महिमा का बखान होता है.भगवान भोलेनाथ थोड़ी सी प्रशंसा से ही भक्तों पर बहुत जल्द प्रसन्न होकर भक्तों के ऊपर कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं