क्विज प्रतियोगिता के लक्की ड्रा से चुने गए प्रतिभागियों का सम्मान समारोह आयोजित, सम्मान पाकर प्रतिभागियों के खिल उठे चेहरे

Please Share On

Sheikhpura:बरबीघा- नगर परिषद, बरबीघा के अंतर्गत महुआतल स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट में बुधवार को ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता के लक्की ड्रा से चुने गए प्रतिभागियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में प्रतिभागियों को संस्थान के उप-निदेशिका शाजिया हसन के द्वारा मेरिट सर्टिफिकेट एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों में कुमार मानष, नेहा कुमारी, छोटी कुमारी, स्मिता कुमारी, मुस्कांशु, राजश्री धनलक्ष्मी, साक्क्षी सिंह, साक्क्षी छपरिया, हीम प्रिया, आकांक्षा राज, मोना कुमारी, मोहम्मद तनवीर आलम, पूजा कुमारी, शिवम कुमार, काजल कुमारी, नंदनी कुमारी, अंजली राज, दीप्ती कुमारी, टिंवकल कुमारी, मोहम्मद काशिफ रजा, सुधांशु कुमार, आरूषी निगम, अंकित कुमार, चंदन कुमार, अंशुमन भारती आदि का नाम शामिल है।

साक्क्षी छपरिया ने सम्मान पाने के बाद कही की संस्थान के द्वारा ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता के आयोजन से बहुत फायदा हुआ है। मैं इस संस्थान से बीएससी नर्सिंग, पारा-मेडिकल प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हूँ। क्विज में पूछे गए प्रश्न दिमाग में सेट हो जाते है जिससे मुझे अलग से समय देकर याद करने की जरूरत नहीं पडती है। छात्रा मुस्कांशु ने बताया कि बारहवीं वर्ग के बायोलॉजी क्विज होने से मेरे अंदर एक कम्पीटीशन की भावना जागृत हुई जिससे मैं प्रत्येक चैप्टर के हरेक बिंदु पर ध्यान देने लगी मुझे ज्ञात था कि प्रश्ना कहीं से भी पूछा जा सकता है। और इस तरह क्विज के माध्यम से प्रत्येक लेशन की अच्छी तैयारी हो गई। छात्र मोहम्मद तनवीर आलम ने कहा कि जिस तरह से मॉडर्न इंस्‍टीच्यूट ने क्विज प्रतियोगिता आयोजित किए है यदि इसी तरह फिजिक्स, केमिस्री आदि विषयों में भी हो तो विद्यार्थियों को इसका पूरा फायदा मिलेगा। क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बारहवीं के बोर्ड परीक्षा में 50 प्रतिशत ऑव्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते है। छात्रा हीम प्रिया ने कहीं कि यह संस्थान विद्यार्थियों के हितो के लिए बेहतर प्रयास करते रहते है यही कारण है कि मॉडर्न इंस्टीच्यूट हर छात्र का भरोसा बन चूका है।



ज्ञातव्य हो कि प्रत्येक वर्ष बारहवीं बोर्ड परीक्षा में संस्थान का उत्कृष्ट प्रदर्शन तो रहता ही है उसके साथ पारा-मेडिकल, बीएससी नर्सिंग, एग्रीकल्चर आदि प्रतियोगिता परीक्षा में भी शत-प्रतिशत परिणाम दिया जाता है। गत-वर्ष इसी संस्थान की सोनाली राज ने ईडब्लूएस कैटेगरी में राज्य् में 32वां स्थान लाने का काम किया जिससे उन्हें जीएनएम कोर्स के लिए पीएमसीएच पटना में दाखिला मिल गया। इस तरह की प्रतियोगिता में अच्छे मेधा लाने वाले विद्यार्थियों को फायदा यह होता है कि 4-5 लाख का कोर्स (प्राईवेट संस्थान) सरकारी स्कूल या कॉलेजो में नामांकन मिलने के बाद मात्र 15-20 हजार में पूरे हो जाते है साथ ही साथ कोर्स कम्पीलीट होते ही सरकारी या प्राईवेट अस्पतालों में जॉब की गारंटी होती है। इस संस्थान में पारा-मेडिकल, बीएससी नर्सिंग, एग्रीकल्चलर आदि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी बैच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आयोजित बारहवीं परीक्षा के समाप्ति के अगले दिन से अर्थात फरवरी के दुसरे सप्ताह से शुरू हो जाती है।

Please Share On