करंट लगने से किसान झुलसा..छेड़खानी मामले में आरोपी गिरफ्तार..ई-रिक्शा पलटने से हुआ हादसा तथा पुलिस ने शराबी को किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-

01 फसल पटवन के दौरान करंट लगने किसान झुलसकर घायल



घाटकुसुम्भा (शेखपुरा) प्रखंड अंतर्गत कोरमा थाना क्षेत्र के डीहकुसुंभा गांव में धान की फसल का पटवन करने के दौरान बिजली का करंट लगने से एक किसान झुलसकर बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद खेत के अगल बगल काम करने गए गांव के किसानों और मजदूरों की नजर करंट लगने से घायल किसान के ऊपर पड़ी. लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और घायल किसान को इलाज हेतु शेखपुरा शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां घायल का इलाज शुरू कर दिया गया

है. घायल किसान 40 वर्षीय मनोज साव डीहकुसुंभा गांव निवासी गोविंद साव का पुत्र है. ग्रामीणों ने बताया कि डीहकुसुंभा गांव बघार में धान की सूख रहे फसल का पटवन बोरिंग से करने किसान घर से निकला था. बोरिंग में बिजली का करंट न आने के कारण वह समीप के बिजली ट्रांसफार्मर से बिजली तार जोड़ने गया था. उसी दौरान किसान बिजली के करंट युक्त तार के चपेट में आ गया. जिसके कारण घटना घटी. युवक की हालत गंभीर बताई गई है.

02 छेड़खानी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

शेखपुरा छेड़खानी के एक मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेवाडा बाजार से गिरफ्तार कर लिया. छापामारी का नेतृत्व चेवाड़ा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन माह पूर्व शेखपुरा शहर के अहियापुर मुहल्ले में गिरफ्तार आरोपी ने मुहल्ले की ही एक युवती के साथ अपने एक सहयोगी के साथ घटना को अंजाम दिया था. उस घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उस केस में गिरफ्तार नसीम कुरेशी पिता मजीद कुरेशी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के चेवाड़ा बाजार में छुपा था. फरार आरोपी के चेवाड़ा में छिपे रहने की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस उसके ठिकाने पर छापामारी की और बीती रात्रि ही उसे धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी को चेवाड़ा थाना पुलिस ने नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले का एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा हैं. सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शेखपुरा शहर के अहियापुर मुहल्ले का ही मूल निवासी है और चेवाड़ा में भी अपना मकान बनाए हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस शेखपुरा जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

03 ई – रिक्शा पलटने से घायल

शेखपुरा नगर क्षेत्र के बाईपास रोड में शुक्रवार के दिन यात्रियों से भरे ई-रिक्शा के सड़क किनारे पलट जाने से उस पर सवार तीन यात्री घायल हो गए. घायलों में शहर के गैस गोदाम मोहल्ला निवासी गया प्रसाद गुप्ता का 34 वर्षीय पुत्र डबलू प्रसाद गुप्ता को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने बताया कि घायल व्यक्ति ई-रिक्शा पर सवार होकर कटरा चौक बाजार जाने हेतु निकले थे. तभी रास्ते में घटना घटी. घटना में दो अन्य यात्री मामूली रूप से घायल हुए.

05 शराब के नशे में तीन पियक्कड़ धराया

शेखपुरा उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी के दौरान शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर बिहटा गांव के समीप शराब के नशे में तीन पियक्कड़ों को धर दबोचा. छापामारी का नेतृत्व उत्पाद थानाध्यक्ष शिवनंदन सिंह ने की. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनो पियक्कड़ों में देव नंदन यादव, श्रवण कुमार और सोने लाल कुमार की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से किया गया. जिसमे इन तीनो द्वारा अत्याधिक मात्रा में शराब सेवन करने के पुष्टि हुई. गिरफ्तार तीनो पियक्कड़ हथियावा ओपी अंतर्गत मंदना गांव का रहने वाला बताया गया है. बाद में इन्हे कोर्ट भेजा गया, जहां इन तीनो से जुर्माना वसूल किए जाने के बाद मुक्त कर दिया गया.

Please Share On