Sheikhpura:-डीएम सावन कुमार प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर लोगो की समस्या के निदान का प्रयास करते हैं. लेकिन बड़ी संख्या में मामलों के लम्बित रहने को लेकर माह के अंतिम शुक्रवार को इसके निष्पादन में गति लाने के लिए अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक करते है. इसी सिलसिले में डीएम की
अध्यक्षता में जनता के दरबार के लम्बित मामलों की समीक्षा की गयी. बैठक में यह सामने आया कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार के साथ साथ डीएम के जनता के दरबार के बड़ी संख्या में मामले लम्बे समय से लम्बित है. लंबित मामलों की संख्या लगातार बढ़ भी रही है. इस सम्बन्ध में जिला सूचना व जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी. जिसमे बताया गया कि समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में सभी अधिकारी मौजूद थे. लम्बित मामलों में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री में विभिन्न विभागों के कुल 87 आवेदन पत्र लंबित पाए गए. जबकि जनता के दरबार में डीएम के अंतर्गत कुल 426 परिवाद पत्र लंबित पाए गए. डीएम द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को यथाशीघ्र सभी शिकायतों वाले आवेदन का निष्पादन करने का निर्देश किया गया. साथ ही इसका अनुपालन प्रतिवेदन जिला गोपनीय शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकार, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे.