देसी शराब के साथ गिरफ्तार महिला निकली कोरोना पॉजिटिव..मचा हड़कंप

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा पुलिस द्वारा दो दिन पूर्व देसी शराब के साथ गिरफ्तार की गई महिला कारोबारी जांच के क्रम में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.दरअसल पुलिस ने नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शेरपर गांव के महादलित टोला में छापेमारी किया था. छापेमारी के क्रम में एक विधवा महादलित महिला को 5 लीटर देसी शराब के साथ

गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार करने के बाद शेखपुरा सदर अस्पताल में उसका कोविड-19 जांच करवाया गया था. कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय थाना से गांव तक हड़कंप मचा हुआ है.वही गिरफ्तार की गई महिला को फिलहाल जिला मुख्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. हालांकि महिला में किसी प्रकार का कोई गंभीर लक्षण नहीं पाया गया जो एक राहत की बात है.चुकी जुलाई के महीने में दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले मजदूर बड़ी संख्या में वापस घर लौटते.इसलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि महिला ऐसे ही किसी बाहरी पॉजिटिव मजदूर के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुई होगी. ऐसे में गांव के महादलित टोले में कोरोना फैलने की आशंका भी बढ़ गई है. अब स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द उक्त गांव के महादलित टोला में जांच शिविर लगाकर सभी मजदूरों का कोविड-19 जांच करें,ताकि कोरोना को पूरी तरह से फैलने से पहले ही रोका जा सके.



Please Share On