बरबीघा:-बरबीघा नगर क्षेत्र के शेरपर गांव में स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी के जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच पिछले कई वर्षों से लड़ाई चली आ रही है.सोमवार को भी इसी कड़ी में दोनों पक्षो बीच फिर से मारपीट की घटना हो गई.मामले को लेकर एक पक्ष से ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार के द्वारा गांव के धर्मउदय कुमार,
धर्मवीर कुमार तथा धर्मराज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना के बाद दिए गए आवेदन के अनुसार धर्मेंद्र कुमार के ऊपर तीनों भाइयों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था.धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार लगभग साढे छः एकड़ जमीन श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी के नाम से है.धर्मेंद्र कुमार को धार्मिक न्यास बोर्ड ने मंदिर समिति का सचिव बनाया है.धर्मेंद्र कुमार ठाकुरबारी के जमीन पर सोमवार को धान की रोपाई करवाने के लिए गए थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष से तीनों भाई भी वहां पहुंच गए और जमीन को विवाद से बता कर काम रोकने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में तू-तू मैं-मैं हुई और मारपीट की घटना हो गई.वही दूसरे पक्ष से धर्म उदय कुमार ने बताया कि वर्ष 2012 में भी उक्त जमीन पर धारा 44 और 45 लगा गया था जिसका फैसला धर्मउदय कुमार के पक्ष में दिया गया था. वही उन्होंने बताया कि विपक्षी द्वारा हाई कोर्ट से फैसला देने संबंधी बातों का कोई ठोस प्रमाण नहीं है. मामले को लेकर बरबीघा के प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि दोनों पक्षों के उन कागजातों की उचित जांच पड़ताल करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.