नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने लिया शपथ भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को तैलीय चित्र देकर खुशी का किया इजहार

Please Share On

Sheikhpura: नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के 15वें राष्‍ट्रपति पद की शपथ ले ली है. ओडिशा के एक अति सामान्य आदिवासी परिवार से निकलकर लोक सेवा के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्रपति पद तक की यात्रा तय करने वाली द्रौपदी मुर्मू के शपथ लेने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखा गया.

भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण करने के बाद भाजपा पार्टी पूरे देश मे अधिकारियों को महामहिम का तैल चित्र और फूलों का गुलदस्ता देकर खुशी का इजहार किया जा रहा है. इसी कड़ी में बरबीघा में भी भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश, रेफरल अस्पताल बरबीघा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी फैसल अरशद, अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव  सहित अन्य पदाधिकारियों को महामहिम का तैल चित्र और फूल भेंट किया गया.



इस अवसर पर बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार  जिला महामंत्री  रमजाने कुमार एवं जिला प्रवक्ता विनीत कुमार सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. इस अवसर पर गौतम कुमार ने कहा कि द्रोपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना यह दर्शाता है कि भाजपा परिवारवाद की राजनीति नहीं करती है. सबका साथ और सबका विकास का नारा देने वाली बीजेपी ने आज इसे पूरी तरह से चरितार्थ कर दिया. भाजपा ने हमेशा देश और देशवासियों के विकास के लिए राजनीति किया है. जनता के सहयोग से भाजपा का यह प्रयास आगे भी निरंतर इसी तरह जारी रहेगा.

Please Share On