Sheikhpura: पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल जलवा बरकरार है. रविवार को जिला परेड ग्राउंड में आयोजित 29वां जिला स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक प्रोग्राम में भी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि इस दौरान जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल से उसे कड़ी टक्कर भी मिली. आखिरकार कार्यक्रम की समाप्ति पर डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के साथ संस्कार पब्लिक स्कूल को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया.
डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल से सांस्कृतिक प्रोग्राम के विभिन्न विधाओं में कुल तेईस छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था. वही दूसरे स्थान पर मगध मूवी हाउस डांस एकेडमी तथा तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से कस्तूरबा गांधी बेलछी और हाई स्कूल सिरारी की टीम रही. डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल की छात्रा जिया भारती ने अभिभाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वही निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा प्रियंका कुमारी को द्वितीय तथा अदिति श्री को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. यही नहीं पेंटिंग में भी विद्यालय की छात्रा सेजल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया. विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर निदेशक रोहित कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन करने के लिए बधाई दिया.
प्राचार्य ने कहा कि हमारे विद्यालय में बेहतरीन पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों की तैयारी पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने भी जिला स्तर के अलावा कई बार राज्य स्तर पर भी सांस्कृतिक प्रोग्राम में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं.