पुनेसरा में डकैती के बाद ग्रामीणों ने काटा बवाल, जयरामपुर पुलिस हाय हाय के लगे नारे, परिवार वालों ने कहा- एसपी साहेब आएं और कुत्ता से जांच करवाएं

Please Share On

Sheikhpura: जिले के जयरामपुर थाना इलाके के पुनेसरा गांव में अपराधियों ने भीषण डकैती को अंजाम दिया है. ये वारदात तब हुई जब घर के कुछ लोग छत पर सो रहे थे वहीं कुछ लोग घर के अंदर सो रहे थे लेकिन बेखौफ बदमाशों ने रात में घर में घुसकर डकैती की है. इस वारदात में पीड़ित परशुराम सिंह ने बताया कि करीब 2 लाख के गहने की डकैती हुई है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले भी एक महिला से सोने का चेन कुछ अपराधियों ने छीन लिया था. जयरामपुर पुलिस ऐसी है कि क्या कहें लगता है पेट्रोलिंग का पैसा तक खा जाते हैं.

मौके पर पहुंची जयरामपुर पुलिस को देख ग्रामीणों का पारा हाई हो गया. वजह ये रही कि रात में जयरामपुर पुलिस को फोन किया गया था लेकिन पुलिस ने इस मामले को ज्यादा तबज्जों नहीं दी और आराम से दिन के 10 बजे आना मुनासिब समझा. पुलिस की इस कार्यशैली को लेकर गांव वालों में काफी गुस्सा है. जैसे ही पुलिस की गाड़ी गांव पहुंची वहां पर लोग जयरामपुर पुलिस हाय हाय के नारे लगाने लगे. जांच के लिए पहुंचे पुलिसकर्मी ने बताया कि हमको तो अभी बड़ा बाबू बोले हैं तो अभी हम आए है.



गांव के लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और लगातार डिमांड कर रहे हैं कि बिना एसपी साहब के आए जाम टूटने वाला नहीं है. गांव वालों ने बरबीघा गोपालबाद रोड को जाम कर दिया है और गांव वाले किसी भी सूरत में जाम तोड़ने के मूड में नहीं है. लगातार एक ही डिमांड कर रहे हैं कि इस मामले की जांच अच्छे से की जाए. पहले एसपी साहब आएं और कुत्ता से जांच करवाएं.

Please Share On