Sheikhpura: जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम अंतर्गत जिला के विभिन्न पंचायतों एवं नगर परिषद की आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर डीएम के समक्ष उपस्थित हुए. जनता के दरबार में कुल 102 आवेदन प्राप्त हुए.
ज्यादातर मामले भूमि-विवाद संबंधी, आम रास्ता को अवरूद्ध करना, बिजली बिल में सुधार, पेयजल की समस्या, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, जमीन पर अवैध कब्जा करना, सरकारी निर्माण कार्य में खराब साम्रगी का उपयोग करना, मारपीट का मामला, शिक्षा विभाग से संबंधित मामला, पेयजल की समस्या, मनरेगा योजना के तहत गलत तरीके से कार्य करवाना, गलत तरीके से म्यूटेशन, एम॰ए॰सी॰पी॰ का लाभ नहीं मिलना, कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिलना, गलत जमाबंदी कर कब्जा करना आदि अनेकों समस्याओं से परिवादियों द्वारा जिला पदाधिकारी शेखपुरा को अवगत कराया गया. बेसहारा माता-पिता, बूढ़े बुजूर्ग, बड़े ही उम्मीद के साथ डीएम के समक्ष अपनी समस्याओं को रख रहे हैं. उनका समाधान भी किया जा रहा है जिसके कारण लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ रहा है.
डीएम द्वारा बारी-बारी जनता की समस्याओं को सुना गया एवं कुछ समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. कुछ समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. जनता के दरबार में अपर समाहर्ता-सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, शेखपुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शेखपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, सभी वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा, कार्यपालक अभियंता पी॰एच॰ई॰डी॰ शेखपुरा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् शेखपुरा ,बरबीघा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी आदि मौजूद थे. इसकी जानकारी डीपीआरओ ने दी है.