आर्म्स एक्ट के झूठे मामले में युवक को फंसाने का पुलिस पर लगा आरोप, जांच के लिए परिवार के साथ गांव वालों ने पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन

Please Share On

Sheikhpura:  बुधवार की रात्रि हथियार के साथ बेलाव गांव से पिता-पुत्र और एक युवक की गिरफ्तारी के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ देखने को मिला. दरअसल गिरफ्तार रोहित कुमार उर्फ गोलू के परिवार वालों  के साथ साथ गांव वालों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. गांव वालों में आंचल कुमारी, अजीत कुमार, ममता कुमारी, सिंपल कुमारी, सहित अन्य ने बताया कि मुख्य आरोपी छोटू कुमार और उसके पिता अरविंद कौशिक से रोहित कुमार की पुरानी दुश्मनी है.

छापेमारी के दौरान दोनों रिवाल्वर और 20 कारतूस अरविंद कौशिक के घर से बरामद हुआ था. इस बात की पुष्टि उसके घर में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी की जा सकती है. अरविंद कुमार कौशिक के कहने पर ही पुलिस ने रोहित कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया था. रोहित कुमार को पुलिस गवाह बनाने की बात कह थाने ले गई थी. लेकिन बाद में दर्ज की गई प्राथमिकी में रोहित कुमार उर्फ गोलू के यहां से भी एक रिवाल्वर और 13 जिंदा कारतूस बरामद होने की बात दर्शा दी गई. प्राथमिकी में दर्शाई गई यह बात बिल्कुल निराधार है. रोहित कुमार का हथियार से कोई लेना देना नहीं है. परिवार वालों के साथ साथ ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से उचित जांच पड़ताल कर न्याय की मांग की है.



Please Share On