प्रेम विवाह के बाद हुआ बवाल, लड़की वालों ने लड़के के घर पर किया हमला, जबरदस्ती घर से लड़की को निकाल कर ले गए परिजन

Please Share On

Sheikhpura: नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर और कोयरीबीघा मोहल्ले का इलाका सोमवार को सुबह में रण क्षेत्र में बदल गया. दोनों मोहल्ले के सैकड़ों लोगों ने एक दूसरे पर इतनी ईंटे बरसाए कि वहां से गुजरने वाले लोग भी भयभीत हो गए. स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए बरबीघा सहित कई थाने की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ गया.

दरअसल यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक कोयरीबीघा निवासी एक व्यक्ति की पुत्री और नारायणपुर मोहल्ला निवासी संजय चौधरी के पुत्र रोशन कुमार के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ महीने पहले स्थिति को देखते हुए लड़की के पिता ने उसकी शादी कहीं और करवा दिया. लेकिन जब लड़की पुनः ससुराल से वापस घर लौटी तो बीते चार जून को वह रौशन कुमार के साथ भागकर शादी रचा ली. इसके बाद महीनों तक दोनों पति-पत्नी की तरह घर से बाहर ही रहे. मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो बालिग होने के कारण और लड़की के बयान के आधार पर दोनों को साथ रहने की इजाजत दे दी गई.हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.उधर कुछ दिनों से लड़का और लड़की नारायणपुर मोहल्ला में ही रह रहे थे. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कई बार तनातनी और मारपीट की नौबत आई थी.लड़की के परिजन लगातार लड़की को वापस करने का दबाव संजय चौधरी के परिवार पर बना रहे थे.



आखिरकार सोमवार को सुबह सुबह दर्जनों की संख्या में लड़की बालो ने संजय चौधरी के घर में घुसकर मारपीट करते हुए लड़की को जबरन अपने साथ लेकर चले गए. इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और दोनों मोहल्ले के बीच जमकर पत्थरबाजी होने लगी. खूनी संघर्ष होता इससे पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया. इस दौरान लड़का रौशन कुमार के चाचा रामप्रसाद चौधरी घायल हो गए. मामले को लेकर राम प्रसाद चौधरी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाने में आवेदन दिया गया है. लड़का पक्ष के लोग लगातार लड़की को सकुशल वापस दिलाने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं. जबकि लड़की पक्ष के लोग किसी भी सूरत में लड़की को लड़के के यहां भेजने के लिए राजी नहीं है. वहीं इस मामले पर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों की बातों को सुनने के बाद उचित निर्णय लेते हुए कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On