ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

Please Share On

बरबीघा:-रक्षाबंधन का त्योहार बरबीघा प्रखंड के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया.बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर अपनी रक्षा का संकल्प दिलाया.हालांकि इस बार रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार की की रात 8:30 बजे से बुधवार सुबह 7:30 बजे तक ही था. लोगों ने गुरुवार को भद्रा नक्षत्र होने के कारण रक्षाबंधन का पर्व शुक्रवार को ही मनाया.सुबह

लोगाें ने स्नान आदि के बाद तैयार होकर बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई.राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का विभिन्न प्रकार के मिष्ठान से मुंह मीठा किया और तिलक लगाया. बहन द्वारा भाई की कलाई पर राखी बांधने के बाद भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प भी लिया.शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर लोगों में उल्लास देखा गया.भाई-बहन के अटूट बंधन को निभाने के लिए कही कही भाई को बहन के यहाँ जबकि कई जगह बहन को भाइयों के यहां राखी बांधने के लिए जाते हुए देखा गया.बच्चाें में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला. कलाई पर राखी बांधते हुए बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना भी किया.



Please Share On