नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बधाई देने पहुंचे बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार

Please Share On

बरबीघा:-नीतीश कुमार के लगातार आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बधाई देने के लिए बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार भी पहुंचे. विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर बधाई दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन के रूप में एक मजबूत सरकार का गठन हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाकर बिहार तथा समस्त प्रदेश वासियों के हित

में फैसला लिया है.भाजपा के गलत नीतियों को भापकर तुरंत महागठबंधन के साथ जाने का फैसला लेकर नीतीश कुमार ने दर्शा दिया के भाजपा का बिहार में दाल गलने बाला नहीं है.नीतीश कुमार बिहार तथा बिहारियों के सम्मान से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे.166 विधायकों का समर्थन यह दर्शाता है कि नीतीश कुमार आज भी बिहार के सबसे लोकप्रिय नेता है.उनके नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार विकास की और नई ऊंचाई को छुएगा. इशारों इशारों में विपक्ष पर हमला बोलते हुए विधायक ने कहा कि कुछ लोग बिहार में सरकार बनने पर जंगलराज की दुहाई दे रहे हैं. वैसे लोगों को मैं आश्वस्त कर देता हूं कि बिहार में भले ही महागठबंधन की सरकार हो लेकिन नितीश कुमार का एजेंडा सुशासन के साथ विकास आगे भी लागू रहेगा.बिना किसी जाति या धर्म के भेद भाव के माननीय मुख्यमंत्री पहले भी काम किए हैं और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने जनता से भी मुख्यमंत्री के ऊपर भरोसा बनाए रखने का अपील किया



Please Share On