नाबालिक दो चचेरी बहन एक साथ घर से हुई गायब प्राथमिकी हुआ दर्ज..प्रेम प्रसंग की बात आ रही सामने पुलिस मामले की जांच में जुटी

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के मालदह पंचायत अंतर्गत नागडीह गांव से एक साथ दो नाबालिग चचेरी बहनों का घर से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर लड़की के पिता द्वारा एक युवक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दस अगस्त को सुबह चार बजे के आसपास पीड़ित परिवार की

जब आँख खुली तो दोनों लड़कियों को घर से गायब पाया. आसपास और सगे संबंधियों के यहां काफी खोजबीन किया गया लेकिन कहीं भी लड़कियों का अता पता नहीं चला.गायब हुई दोनों लड़कियों की उम्र तेरह वर्ष से कम बताई गई है.खोजबीन के दौरान ही एक युवक द्वारा दोनों लड़कियों को शादी के नियत से अपहरण कर लेने की बात सामने आई. लड़की के पिता ने इसके बाद नालंदा जिला के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर गांव निवासी इंद्रदेव पासवान के पुत्र सुबोध कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज करा दिया. सुबोध कुमार वर्तमान में बरबीघा के केवटी थाना क्षेत्र के डीह गांव के मोड़ पर डिस्पेंसरी की दुकान चला रहा था.गायक लड़कियों के पिता ने जिस पर आरोप लगाया वह युवक पहले से ही शादीशुदा है. लड़की के परिजनों ने बताया कि जिस दिन दोनों लड़कियां गायब हुई उसी दिन से सुबोध कुमार भी अपने घर से गायब है. गायक लड़कियों और सुबोध कुमार दोनों काहे मोबाइल नंबर बंद बता रहा है. कोई मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर चुकी है. जल्द ही लड़कियों को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा



Please Share On