अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Please Share On

बरबीघा:-आजादी की पूर्व संध्या की बेला पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.सकलदेव नगर मोहल्ला के आरकेपी कोचिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का का शुभारंभ वंदे मातरम के गायन से हुआ.इसके बाद कार्यक्रम में पधार आगंतुक अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन

किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बरबीघा के जाने-माने गणित के शिक्षक राजू सर तथा मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शेखपुरा जिला के माननीय जिला संघचालक डॉ प्रो शिव भगवान गुप्ता शामिल हुए. उन्होंने बच्चों को नैतिक शिक्षा तथा पढ़ाई को बेहतर किस प्रकार किया जाए के साथ अखंड भारत का पुराने स्वरूप के बारे में और वर्तमान स्वरूप के बारे में बच्चों को मार्गदर्शन किया. उन्होंने अपने संवाद में कहा कि अच्छी बातें विद्यार्थियों को ग्रहण करना चाहिए.अच्छे विचारों को आत्मसात करते हुए उन विचारों का मनन करना चाहिए. उसके बाद कोचिंग के संचालक विनय कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.तत्पश्चात राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया. मंच संचालन अंकुश कुमार ने किया.मंच का संचालन अंकुश कुमार के द्वारा किया गया.



Please Share On