
बरबीघा:-डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर बहुरंगी कार्यक्रम और विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं.1 से 13 अगस्त तक आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रगान प्रतियोगिता, पेंटिंग कांटेस्ट, स्पीच कांटेस्ट एवम रंगोली कांटेस्ट आयोजित हुए.सबसे ख़ास आयोजन ‘राष्ट्रगान प्रतियोगिता’ का रहा जिसमें पांचवीं से दसवीं वर्ग के सभी बच्चे सम्मिलित हुए.कई स्तरों की इस प्रतियोगिता का

फाइनल 13 अगस्त को सम्पन्न हुआ.जिसमें सभी तीन ग्रुप से कुल दस-दस छात्र-छात्राओं का चयन किया गया एवं इन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया. विद्यालय के प्राचार्य श्री सुधांशु शेखर ने बताया कि राष्ट्रगान प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में शुद्ध उच्चारण, सही टाइमिंग और सही लय के साथ राष्ट्रगान गायन की संस्कृति विकसित करना है,जिसका भविष्य में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.राष्ट्रगान प्रतियोगिता में मिष्टी कुमारी, शालिनी कुमारी, शायना फलक, लक्ष्मी कुमारी, सानिया तबस्सुम, सुरीली मुमरी, भूमि कुमारी, आलोक राज एवम दिव्यांश भूषण अपने-अपने वर्ग में अव्वल रहे.पोस्टर मेकिंग कांटेस्ट में सीनियर ग्रुप के बच्चों द्वारा जहां भारत के स्वाधीनता संग्राम से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित पोस्टर बनाये गए. वहीं जूनियर ग्रुप के बच्चों ने भारत की सांस्कृतिक विविधता के बेहद आकर्षक चित्र बनाए. पेंटिंग कांटेस्ट में हर्षिता रंजन, संचिका कुमारी, पल्लवी जोशी, मिताली कुमारी, वैष्णवी कुमारी एवम नाज़ुक कुमारी चयनित हुईं.भाषण प्रतियोगिता में ‘राष्ट्रनिर्माण में छात्रों की भूमिका’, ‘आज़ादी के मायने’ और ‘2049 का भारत कैसा हो’ जैसे समसामयिक विषयों पर सटीक प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई.भाषण
प्रतियोगिता में खुशी कुमारी, शिवानी तेजस्विनी, अविका भारद्वाज एवम प्रियांशु शेखर सीनियर ग्रुप में और उमा भारती, ईशु कुमारी, तनु प्रिया एवम आर्या सौरव जूनियर ग्रुप में विजेता घोषित हुईं.दो हफ्ते तक चले इस ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की भी सराहनीय सहभागिता रही. जिनमें वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव, राजेश कुमार, स्नेहलता पांडेय, मणि माला कुमारी, नूतन कुमारी, कहकशां परवीन, बबली कुमारी, विपुल कुमार की भूमिका उल्लेखनीय रही.विद्यालय के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह ने शिक्षको, छात्र-छात्राओं एवम सभी अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.


