भाजपा प्रदेश मंत्री के आवासीय कार्यालय पर शान से लहराया गया तिरंगा झंडा

Please Share On

बरबीघा:-भाजपा के प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डॉक्टर पूनम शर्मा के आवासीय कार्यालय पर 15 अगस्त को तिरंगा झंडा शाम से फहराया गया.भाजपा नेत्री की अगुवाई में अन्य लोगों ने झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान भी गाया.इस अवसर पर आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धापूर्वक याद किया

गया.डॉक्टर पूनम शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमें झंडे की मान और देश की आन के लिए अपना सर्वस्व त्याग करने से भी नहीं हिचकना चाहिए. देश को आजाद कराने वाले शहीदों तथा तमाम स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारे मन में सम्मान और आदर का भाव होना चाहिए. झंडोत्तोलन करने के बाद सभी के बीच राष्ट्रीय मिठाई जलेबी का भी वितरण किया गया. इस मौके पर शिव बच्चन सिंह उमेश सिंह अजय यादव राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.इसके बाद डॉ पूनम शर्मा ने बरबीघा थाना में भी पुलिस पदाधिकारियों के साथ झंडोत्तोलन में भाग लिया.



Please Share On