
Sheikhpura: बड़ी खबर जिले के डीएम स्कूल से आ रही है जहां डीएम स्कूल के शिक्षकों ने जमकर पत्रकारों से हाथापाई और बदतमीजी की है. दरअसल ये मामला जिले के डीएम स्कूल में तब शूरू हुआ जब वहां के छात्रों के साथ अवैध वसूली की बात सामने आ रही थी. उस बात की भनक जब सोशल मीडिया कर्मी चंदन कुमार(जूनियर)को लगी तो उन्होंने इस बात की तहकीकात करने और स्टोरी कवर करने के लिए डीएम स्कूल में प्रवेश किया.

प्रवेश करने के उपरांत जब मीडिया कर्मी आफिस में पहले से छात्रों और उसके प्रतिनिधित्व राहुल कुमार नगर उपाध्यक्ष और जिला संयोजक आकाश कश्यप से पैसे के वसूली को लेकर पहले से वार्ता चल रही थी जिसका वीडियो मिडिया कर्मी चंदन ने जब कैद करना शुरू किया तो उतने में एक असिस्टेंट शिक्षक दिलीप कुमार ने मीडिया कर्मी की ओर झपटते हुए अपराधी की तरह उनका कैमरा छीन लिया.


जिसके बाद वहां उपस्थित छात्रों ने इसका विरोध किया तो फोन को तोड़कर वापस किया और बदसलूकी किया. यही नहीं उसके बाद फिर जब मीडिया कर्मी ने दूसरे के फोन से उसके इस कुकृत्य को कैद करना चाहा तो शिक्षक दिलीप कुमार ने कई बार हाथापाई किया. वहीं इस मामले का घटनाक्रम दूसरे के फोन में कैद हो गया और जब इस मामले को लेकर जब प्रभारी प्रधानाचार्य से बातचीत किया गया तो उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए पल्ला झाड़ लिया.


आपको बता दूं हाल के दिनों में बहुत सारे जगहों पर शिक्षकों का रवैया अजीब सा देखने को मिल रहा है. स्कूल में पत्रकार के जाने पर एक सवाल लगातार किया जा रहा है कि आप किससे आदेश लेकर आए हैं. इस बात को लेकर बहुत ही अजीब स्थिती बनती जा रही है. ऐसे में जिले के डीएम और शिक्षा पदाधिकारी को भी एक पत्र जारी कर स्पष्ट कर देना चाहिए कि मीडिया कर्मी शेखपुरा जिले के किसी स्कूल में जा सकते हैं या नहीं.