धार्मिक शराबी सहित शराब के अलग-अलग मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा पुलिस ने देसी शराब के अलग-अलग मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल भेजे गए लोगों में से एक शराबी तथा एक देशी शराब का कारोबारी शामिल है. इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि बुधवार की देर संध्या बरबीघा नगर क्षेत्र के रेफरल अस्पताल बरबीघा के पास सड़क किनारे एक शराबी शराब के नशे में धुत होकर अचेत

अवस्था में पड़ा हुआ था. जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया और इलाज करने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया. शराबी की पहचान नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरबीघा गांव निवासी भोलू मिस्त्री के पुत्र भरत मिस्त्री के रूप में किया गया. वह दूसरी गिरफ्तारी बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुर गांव से गुरुवार की दोपहर किया गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके नीरज मांझी के पुत्र सूरज मांझी को 2 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों के विरुद्ध बरबीघा थाने में मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया. गौरतलब हो कि बरबीघा पुलिस देसी शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए अपने स्तर से पूरी प्रयास कर रही है. पुलिस के अथक प्रयास के बावजूद क्षेत्र में देसी शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है.



Please Share On