वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कराना हुआ अनिवार्य जानिए पूरा दिशा निर्देश

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी पंचायतों के बीएलओ के साथ एक आवश्यक बैठक की गई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह के द्वारा वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से

जोड़ने के नियम जारी कर दिए है. वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए फॉर्म 6B का इस्तेमाल किया जा रहा है. मतदाता ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से अपने वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी मतदाताओं से अपील किया कि अगर आपके पास बीएलओ जाए तो बेझिझक आप उन्हें अपना आधार कार्ड उपलब्ध करा दें. मतदाताओं के सहयोग के बाद ही वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने में सफलता मिलेगी. मतदाता अगर चाहे तो ऑनलाइन तरीके से भी वोटर आईडी कार्ड से अपने आधार नंबर को जोड़ सकते हैं .इसके अलावा उन्होंने कहा कि वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के बाद फर्जी मतदाताओं की संख्या में काफी कमी देखने को मिलेगी. वोटर आईडी कार्ड से आधार लिंक होने पर मतदाता दूसरे स्थान पर अपना नया वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवा सकेगा. इस नई व्यवस्था के बाद कोई भी व्यक्ति फर्जी मतदान नहीं कर सकेगा. पूर्व में एक ही व्यक्ति का कई जगह वोटर लिस्ट में नाम होने के बाद अक्सर किसी भी प्रकार का चुनाव प्रभावित होने की बातें सामने आती थी. लेकिन सरकार की इस नई व्यवस्था से फर्जी मतदाताओं के ऊपर काफी हद तक अंकुश लग जाएगा



Please Share On