
Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में खनन कंपनी से अपना बकाया राशि 27 लाख रुपया मांगना शेखपरा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य रघुनंदन के लिए गले की फांस बन गया.कंपनी के मैनेजर ने उल्टे रघुनंदन के ऊपर ही रंगदारी मांगने का प्राथमिकी कसार ओपी थाना में दर्ज करा दिया. इस संबंध में रघुनंदन ने बताया कि वह पहाड़ों में प्लांट लगाने का कांट्रेक्टर का काम भी करते हैं.जिले के चांदी में स्थापित राजा कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने हमसे काम कराया था.लगभग एक करोड़ रुपए के बिल में से 27 लाख रुपया बकाया रह गया था. यही बकाया राशि मांगने पर रंगदारी मांगने का झूठा आरोप लगाते हुए पेश किया गया है. उन्हें कंपनी के मैनेजर नीरज कुमार का कहना है कि रघुनंदन कुमार ने रंगारी के रूप में पैसा नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है


