
Sheikhpura: केस नहीं उठाने पर अपने ही भाई की पत्नी को पीटने वाले जेठ को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार मामला है सदर प्रखंड अंतर्गत करीहो गांव का जहां के स्थानीय निवासी स्वर्गीय मनोज यादव की पत्नी मंती देवी के साथ उनके बड़े भाई जयपाल यादव ने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया था.

इस मामले में महिला मंती देवी बुरी तरह जख्मी हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जयपाल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस घटना में महिला को लाठी से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था. वहीं घायल महिला को पुलिस के द्वारा ही इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में पुलिस कई बार आरोपी को पकड़ने गांव पहुंची थी लेकिन उक्त आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाता था परंतु इस बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


