
बरबीघा:- भाजपा की प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउर ग्राम पहुंची. गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व 63 वर्षीय किसान जनार्दन सिंह की करंट लगने से मौत हो गई. किसान उस समय करंट की चपेट में आ गए जब वह पशुओं का चारा लाने के लिए खेतों की ओर जा

रहे थे. रास्ते में एक खेत में विद्युत प्रवाहित नंगा तार टूटकर गिरा पड़ा था. उसी तार की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने परिवार को हर संभव मदद दिलवाने का भरोसा दिया. मौके पर ही उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह और अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव से फोन पर बातचीत करके सरकार की तरफ से मिलने वाले हर संभव मुआवजा जल्द से जल्द देने का आग्रह किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ही परिवार के मुखिया को खोना परिवार के लिए बहुत पीड़ादायक होता है. मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ.भगवान पीड़ित परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.वहीं इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. मौके पर उपस्थित ग्रामीण तथा समाजसेवी पवन सिंह,धीरज सिंह, रवि कुमार, प्रिंस कुमार,आनंद कुमार सहित अन्य लोगों ने भी दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा देने का मांग किया है.


