
Sheikhpura: जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक छात्रा सहित दो लोगों की मौत हो गई. मंगलवार को पहली घटना शेखपुरा सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग पर लहना गांव के पास घटी. घटना में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दिया. इस घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई गई है. मृतक युवक की पहचान जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जागंज गांव निवासी रंजीत कुमार मोदी के पुत्र रंजन कुमार के रूप में जबकि घायल की पहचान अलीगंज बाजार निवासी गोपाल साव के पुत्र छोटू कुमार के रूप में किया गया है.

घटना के बाद करंडे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जबकि घायल को प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक मृतक अपने भांजे के बर्थडे में शामिल होने के लिए अपने मित्र के साथ चेवाड़ा पहुंचा था. मंगलवार की सुबह वापस घर लौटने के दौरान यह हादसा हो गया.


दूसरी घटना सदर प्रखंड क्षेत्र के कुसुंभा ओपी थाना अंतर्गत खाखड़ा गांव के पास घटी. जहां स्कूल से लौट रही एक 12 वर्षीय छात्रा को तेज रफ्तार पीकअप वाहन ने बुरी तरह से रौंद दिया. घटना में छात्रा के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम देने वाला पिकअप वाहन मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. मृतक छात्रा की पहचान वनराजी गांव निवासी प्रमोद प्रसाद की पुत्री आरुषि कुमारी के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक छात्रा अपने नाना जितेंद्र प्रसाद के यहां रहकर पढ़ाई लिखाई कर रही थी. मंगलवार को स्कूल खत्म होने के बाद वह अपने नाना के घर लौट रही थी. उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे बुरी तरह से रौंद दिया. टक्कर इतना भीषण था कि बच्ची को अस्पताल तक ले जाने का मौका परिजनों को नहीं मिला. वहीं इस घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने शेखपुरा शाहपुर मुख्य मार्ग को खाखड़ा गांव के पास जाम कर दिया है. कई घंटों तक जाम लगे रहने के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ा रहा. सूचना मिलते ही कुसुंभा ओपी के प्रभारी थाना प्रभारी रामानुज दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के लाख समझाने के बाद भी लोगों ने सड़क जाम नहीं हटाया. लोग तत्काल परिवार को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे.
