भदौस गांव के 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की शेखपुरा बाजार में बेहोश होकर गिरने से मौके पर हो गई मौत

Please Share On

Sheikhpura:-मौत कब और कहां किसको आ जाए यह कहना मुश्किल है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के कच्ची रोड स्थित एक निजी अस्पताल के समीप देखने को मिला. उक्त जगह पर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग अचानक बेहोश होकर गिर गए और फिर नहीं उठ पाए. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक

बुजुर्ग की मौके पर मौत हो चुकी थी. मृतक बुजुर्ग की पहचान जिले के सिरारी गोपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भदोस गांव निवासी 65 वर्षीय कपिल सिंह के रूप में की गई. कोई घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना नगर थाने को दी गई. नगर थाना अध्यक्ष विनोद राम ने तुरंत पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा. पुलिस ने लाश को जब कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में गम का माहौल है. बुजुर्ग के यूंही राह चलते मौत होने की खबरें शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.



Please Share On