छः माह की बच्ची को गोद में लेकर प्रेमिका ने प्रेमी संग मंदिर में रचाई शादी दोनों के परिजन बने गवाह..अनोखी शादी वाली कहानी

Please Share On

Sheikhpura:-बिहार के शेखपुरा जिले में एक अनोखा शादी का मामला सामने आया है.ऐसी शादी की कहानी आज तक आपने फिल्मों में देखी या सुनी होगी. दरअसल शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के अरघौति पोखर मंदिर में शुक्रवार की संध्या अपनी 6 माह की बच्ची को गोद में लेकर प्रेमिका ने प्रेमी संग शादी रचाई.इस अनोखी शादी को देखने के लिए लड़का और लड़की के परिजन के

अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. दरअसल सुनने में यह फिल्मी प्रेम कहानी शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के सहनौरा गांव से जुड़ा हुआ है. इस गांव के निवासी उपेंद्र महतो की पुत्री नीलू कुमारी को लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के रेवता गोपालपुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक जितेंद्र कुमार से प्यार हो गया था.जितेंद्र कुमार प्रेमिका का रिश्ते में चचेरी बहन का देवर भी लगता था. रिश्तेदार होने के कारण और जितेंद्र कुमार का प्रेमिका के घर आते जाते रहने के कारण दोनों बेहद करीब आ चुके थे. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गए. इसके बाद जब नीलू कुमारी गर्भवती हो गई तब प्रेमी जितेंद्र कुमार ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की ने सारी बात अपने परिजनों को बताई और समाज की परवाह किए बगैर न्याय के लिए महिला थाने में जितेंद्र कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दिया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर 3 महीना पहले ही जेल भेजा था. इधर नीलू तब तक एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दे चुकी थी. वही जब जितेंद्र कुमार जेल से छूटा तब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और अपनी प्रेमिका नीलू कुमारी को अपनाने का फैसला लिया. इसके बाद दोनों पक्ष के परिजन शादी का सामान लेकर मंदिर पहुंचे और राजी खुशी के साथ दोनों की शादी करवाई गई. सोमवार की संध्या इस अनोखी शादी के संपन्न होने के बाद फिल्मी प्रेम कहानी का पटाक्षेप हो गया. यह प्रेम कहानी अन्य प्रेमियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गया वही समाज के लिए एक कड़ा सबक भी माना जा रहा है.



Please Share On